Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 1:27 pm IST


मां को दवाई दिलाने जा रहा था युवक, ससुराल पक्ष ने बेरहमी से पीटा, पढ़े पूरी खबर


हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते करीब एक साल से न्यायालय में चल रहे विवाद के बीच पत्नी और उसके परिवारजनों ने पति को बेरहमी से पीट दिया. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पति को पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया. साथ ही अपहरण की कोशिश का भी आरोप है. पुलिस ने घायल को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी समेत सात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे का पत्नी से घरेलू विवाद पिछले एक साल से न्यायालय में चल रहा है. जिसके चलते बेटे की पत्नी अपने मायके रह रही है. हाल ही में बेटा अपनी मां की दवाई लेने के लिए मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जा रहा था, इसी दौरान बेटे की पत्नी और उसके भाइयों व अन्य परिवारजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई. अपहरण करने की नीयत से गाड़ी में डालने लगे, सूचना पाकर पीड़ित परिवार के लोगों ने उसे बमुश्किल छुड़ाया और पुलिस थाने ले आए. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उनके बेटे की पिटाई की है. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.