Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 6:02 pm IST

खेल

IPL 2024 : आज होगी पंजाब किंग्स और KKR में भिड़ंत, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11...


कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांच मैचों में जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। दिग्गज की जगह सैम करन को अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। आठ मैच खेल चुकी पंजाब को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। चार अंकों के साथ टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट सब: वेंकटेश अय्यर।


पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह।