Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 3:33 pm IST


तंबाकू विक्रेता के गोदामों में जीएसटी टीम ने कर चोरी का माल पकड़ा


जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग) की स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान में तंबाकू विक्रेता के तीन गोदामों पर छापा मारा। करीब 17 लाख रुपये का टैक्स चोरी का माल पकड़ा है। जिसमें सफल खैनी के 115 बैग जब्त कर अपने गोदाम में भिजवाए। दुकानदार से पांच मार्च तक का समय कागज दिखाने के लिए मांगा है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान में दीपक सेठी का तंबाकू से संबंधित उत्पाद बेचने का कारोबार है। राज्य कर विभाग की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडेय को पिछले काफी समय से बिना जीएसटी का मॉल दुकानदार की ओर से मंगाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके चलते बृहस्पतिवार को भी सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर रातभर दुकानदार के गोदामों की रेकी की गई। इसके साथ ही सुबह जब गोदाम खुले तो ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडेय ने डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर सुरेंद्र राणा व विनोद आर्य के साथ सुबह साढ़े नौ बजे से छापेे मारी शुरू कर दी।