Read in App


• Wed, 27 Mar 2024 10:48 am IST

राजनीति

बेटे को प्रत्याशी बनाए जाने पर घिरे हरीश रावत, पलटवार करते हुए याद दिलाया भाजपा का परिवारवाद


देहरादून: हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि हरीश रावत के बेटे को टिकट से स्पष्ट होता है कि कांग्रेसी परिवारवाद को देवभूमि में सींच रहे हैं. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जिन बालासाहेब ठाकरे के साथ उनकी सालों से दोस्ती रही है, तब क्या परिवारवाद नहीं था. इसी तरह जिस अकाली दल के साथ इनकी दोस्ती रही है, तब उनको क्या परिवारवाद नजर नहीं आया? इनको राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह वसुंधरा राजे सिंधिया के सांसद बेटे इन्हें नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह कई सारे ऐसे नाम हैं, जो इन्हें बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहे हैं.