Read in App


• Thu, 13 May 2021 8:51 am IST


कोरोना का कहर: देश में 3.62 लाख नए मामले आए सामने, लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा की मौत


लगातार दो दिन तक कम मामले आने के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने दोबारा साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार किया। मौत का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन चार हजार के ऊपर बरकरार रहा। बुधवार को देश में कुल 3,62,720 मामले सामने आए। इस दौरान 4,136 लोगों की मौत हुई।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण मामले में लगातार तीसरे दिन वैश्विक रूप से भारत का योगदान सबसे अधिक रहा है। 10 मई से भारत में आए संक्रमण के केस दुनिया के कुल मामलों के करीब 50 फीसदी रहे हैं। इसका अर्थ है कि दुनिया में आए कुल मामलों के मुकाबले भारत में सामने आ रहे मामले अधिक हैं। साथ ही पिछले तीन दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया में कुल मौतों में से एक तिहाई भारत में हो रही हैं।