Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 9:30 pm IST


Eid 2023: ईद को लेकर देहरादून में पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजामात, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान


 ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों में नमाज अदा की जाती है. जिसके मद्देनजर जनपद देहरादून के नगर और देहात क्षेत्र में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. ईद के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गयी है. जिसमें सभी से आपसी सदभाव व सौहार्द से ईद मनाने की अपील की गई है. साथ ही ईद के अवसर पर शहर क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ड्यूटी और बैरियर प्वाइंट घंटाघर चौक,बिन्दाल चौक,किशन नगर चौक,बल्लूपुर चौक,कौलागढ़ चौक,टर्नर रोड,सुभाष नगर तिराहा,चन्द्रबनी चौक रहेंगे.
बिन्दाल ईदगाह के लिए ट्रैफिक प्लान
घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा.दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वाहन राजपुर रोड न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे.किशन नगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट और कौलागढ़ होते हुए दिलाराम और बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.