Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Nov 2021 6:41 pm IST


प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम-प्रीतम


देश व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये युवा पीढ़ी की भूमिका बेहद अहम है। युवा पीढ़ी के कंधों पर ही आने वाले कल का भार होगा। आप देश व प्रदेश के निर्माण के लिये साकारात्मक भूमिका अदा करेंगे। ये बात नेता नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गुरुवार को सरदार भगवान सिंह विवि के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में कही।

उन्होनें इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में क्राफ्ट मेकिंग, ऐपण मेकिंग, रंगोली मेकिंग, मेहंदी, कोलाज़ मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट व फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव में गौरव भारती शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनका आभार जताया। इस दौरान कुलाधिपति डा. गौरव दीप सिंह, कुलपति प्रो. वीरमा राम, प्रबंधक जोरावर सिंह, डीन छात्र कल्याण प्रो. मनीष अरोड़ा, सलाहकार प्रो. एफसी गर्ग, डा. लवकुश और परीक्षा नियंत्रक उर्मी चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।