Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 12:33 pm IST

अपराध

सील संपत्तियां को बेचने के मामले में मुख्य आरोपित की पत्नी गिरफ्तार


देहरादून:  देहरादून के विभिन्न इलाकों में पर्ल्स ग्रीन फोर्ट लिमिटेड (पीजीएफ) और पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) की सील संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने के मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित संजीव मलिक की पत्नी पूजा मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की तलाश में पुलिस काफी दिनों से दबिश दे रही थी। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीती छह जनवरी को इस मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पीजीएफ और पीएसीएल की कुछ संपत्तियां विवादित थीं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर देशभर में पीजीएफ की 348 और पीएसीएल की 14000 संपत्तियों को सील कर दिया गया।  एसपीके वर्ल्‍ड काम प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पूजा मलिक व संजीव मलिक और उनके साथियों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के व्यक्तियों को बेच दिया। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि दस्तावेज जुटाने के बाद आरोपित पूजा मलिक को मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।