Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 6:03 pm IST


विधायक नेगी ने दिया आंदोलन को समर्थन


टिहरी :  बांध प्रभावित ग्राम तिवाड़ गांव व मरोड़ा के ग्रामीणों ने भूमि के बदले भूमि की मांग को लेकर सामूहिक धरना-प्रदर्शन झील किनारे तीसरे दिन भी जारी रखा। धरना स्थल पर पहुंचकर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने अपना समर्थन देते हुये डीएम से दूरभाष पर बात कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर टीएचडीसी व पुनर्वास के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।गुरूवार को मरोड़ा व तिवाड़ गांव के ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रखते हुये पुर्नवास विभाग व टीएचडीसी के खिलाफ रोष जाहिर किया। विधायक नेगी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। जिनकी भूमि डुबी है, उन्हें भूमि दी जानी चाहिए। कहा कि यदि पुर्नवास व टीएचडीसी इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो आंदोलन तेज कर लंबा चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सार पूल, म्यंडा, कंगसाली, नौता, डगडोली, रौलाकोट में जनता के लिए वोट संचालित की जाती थी। जिसे टीएचडीसी ने बंद कर दिया। इसे संचालित किया जाना चाहिए। मांगों को लेकर ईडी का घेराव भी किया जायेगा। ग्रामीणों ने कहा कि जो उनक भूमि बांध के कारण जलमग्न हुई है।