Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:17 am IST


कलक्ट्रेट में राज्य आंदोलनकारियों का प्रदर्शन


एक समान पेंशन समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने ढोल दमाऊं के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान कलक्ट्रेट पहुंचे आंदोलनकारियों ने दो अक्तूबर तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच के बैनरतले बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी बस अड्डे के पास एकजुट हुए, जो जुलूस की शक्ल में ढोल-दमाऊं और रणसिंघे के साथ नारेेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। मंच की प्रदेश महासचिव बीरा भंडारी ने कहा कि वह लंबे समय से सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन, दस प्रतिशत आरक्षण, जनपद पौड़ी के 139 चिह्नित आंदोलनकारियों को पेंशन व आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को उपनल व आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग की।