Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 3:03 pm IST


पिथौरागढ़ में एक जून को क्रमिक अनशन पर रहेंगे इंजीनियर


पिथौरागढ़। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने सरकार पर उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम न उठाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अब एकदिवसीय क्रमिशन अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। नगर में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान के नेतृत्व में इंजीनियरों की एक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंता, अपर सहायक अभियंता को दस वर्ष की सेवा के बाद एसीपी ग्रेड वेतन 5400 करने, समस्त अभियांत्रिकी विभागों में एक समान नियमावली लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही। हर बार उन्हें झूठा आश्वासन दिया जाता है। कहा आगामी एक जून को जिले भर में कार्यरत अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अपर सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता क्रमिक अनशन में रहेंगे।