Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 8:52 am IST


उत्तराखंड: THDC दस नई जल विद्युत परियोजनाओं पर करेगा काम


टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड उत्तराखंड में राज्य सरकार के साथ मिलकर दस नई जल विद्युत परियोजनाओं पर काम करेगा। टीएचडीसी के निदेशक तकनीक आरके विश्नोई ने बताया कि कारपोरेट प्लान के तहत इन सभी परियोजनाओं से 2000 मेगा वाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के गंगा भवन स्थित कार्यालय में दैनिक जागरण के साथ बातचीत में निदेशक तकनीक आरके विश्नोई ने बताया कि टीएचडीसी कारपोरेट प्लान के तहत मुख्य रूप से तीन प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उत्तराखंड में दस नई जल विद्युत परियोजना से संबंधित है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार के साथ तैयार होने वाली यह परियोजनाएं चमोली, उत्तरकाशी और कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित है। इनके संबंध में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से सैद्धान्तिक सहमति मिल चुकी है।