बागेश्वर : दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी है। नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विधायक के आश्वासन के बाद भी उनकी समस्या आज भी नहीं सुलझ सकी है। जब तक मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगी। इस मौके पर मेघा परिहार, रेखा, पूजा कन्नौजिया, आनंद प्रसाद, गोविंद सिंह, हरीश मेहता, हरीश गिरी, संजय कन्नौजिया, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।