Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 10:48 am IST


आज उमस और चटक धूप करेगी बेहाल, चढ़ेगा पारा


देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिलने से गर्मी व उमस आमजन को बेहाल कर रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी से पसीने छूट रहे हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में गरज के साथ बौछार पड़ने व तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण उपजी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगढ़ के पास बाधित है। चमोली में 200 से अधिक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। बीते दिनों हुई बारिश के चलते जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग मलारी से आगे भापकुंड के पास बीते एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सीमा सड़क संगठन सीमा क्षेत्र की ओर से सड़क से मलबा हटाकर मरम्मत कार्य कर रहा है