महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पांच करोड़ रुपए की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। साहू ने गोदियाल से एक सप्ताह के अंदर माफी मांगने को भी कहा है। बरेली में चल रहे हत्या के मुकदमें में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयान से नाराज रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने अपने वकील के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद गणेश गोदियाल ने इस प्रकरण पर मीडिया में बयानबाजी की।