राजधानी देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों को जनता से मधुर व्यवहार रखने और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ.आर राजेश कुमार साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोक सेवक का धर्म जनता की सेवा है।