Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Apr 2022 10:00 am IST


सिक्स सिग्मा के 38 डॉक्टर देंगे केदारनाथ यात्रा में सेवाएं


रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ यात्रा में बीते लम्बे समय से तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवा देने वाली सिक्स सिग्मा हाईएल्टीट्यूड मेडिकल टीम केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। रिकार्ड यात्री आने की संभावना को देखते हुए इस बार केदारनाथ धाम में 38 डॉक्टर सेवाएं देंगे। जबकि पैरामेडिकल सहित कुल 90 लोग मौजूद रहेंगे। सिक्स सिग्मा हाईएल्टीट्यूड मेडिकल सेवा के सीईओ डॉ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि 4 मई को सिक्स सिग्मा की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम केदारनाथ पहुंच जाएगी जबकि 5 मई से केदारनाथ में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस बार पोटेबल वैंटिलेटर, ईसीजी सहित सभी उपकरण पोटेबल होंगे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। साथ ही सरकार से टेलीमेडिसन की सुविधा भी मुहैया कराने का आग्रह किया गया है ताकि यात्रा पर आए यात्रियों का कहीं पर भी उन्हें उपचार मिल सके।