Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 1:00 pm IST

खेल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका को हराया, कमिंस ने दो पारियों में झटके सात विकेट


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो दिन के अंदर ही समाप्‍त हो गया है। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत लिया। शनिवार को ब्रिस्बेन में शुरू हुए मुकाबले में बॉलिंग का बोलबाला रहा और दो दिन में 34 विकेट गिरे। दोनों दिन 15-19 विकेट ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के गेंदबाजों ने लिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 33 रन की जरूरत थी, जिसे चार विकेट खोकर AUS ने बना लिया।

पैट कंमिंस ने दो पारियों में लिए सात विकेट

कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 152 रन पर ऑल-आउट कर दिया। काइल वेरेन्ने ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट, जबकि पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलता हासिल की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 99 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 34 रन चाहिए थे, जिसे चार विकेट गंवाने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली। दूसरी इनिंग में पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्‍हें चार विकेट मिले। इसके अलावा मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, नाथन लायन को एक विकेट मिला।