बागेश्वर-ग्राम प्रधान संगठन की जिला इकाई ने सरकार द्वारा सीएससी सेंटरों को ढाई हजार रूपये प्रतिमाह पंचायत के खाते से देने के आदेश का विरोध किया है। इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आदेश वापस लिए जाने की मांग की।