आजकल शहरों में
प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई घर में अलग-अलग तरह के प्लांट्स
लगाने की सोच रहा है. लेकिन, समय की कमी के कारण लोग इन पौधों को सही
देख रेख नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन इंडोर वाटर
प्लांट्स को लेकर आए हैं. आपको बता दें कि इन पौधों की देखरेख बहुत आसान होती है.
इन्हें आप बहुत आसानी से किसी भी जार में रख सकते हैं. यह घर की शोभा बढ़ाने में
बहुत मदद करता है. साथ ही घर में मौजूद अशुद्ध हवा को भी साफ करने काम करता है. तो
चलिए हम आपको कुछ इंडोर वॉटर प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप
आसानी से घर पर लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
लकी बैम्बू का पौधा आप
घ रमें रखें-
आपको बता दें कि लकी बैम्बू प्लांट घर में उगने वाला सबसे अच्छा
इनडोर पौधा है. इस पौधे को घर पर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसकी जड़े
पानी में डूबी रहनी चाहिए. इस पौधे को आप लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक कही भी
रख सकते हैं. यह आपके रूम की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा.
पोथोस का पौधा लगाएं घर पर-
पोथोस का पौधे का ट्रेड आजकल काफी बढ़ गया है. इस पौधे के पत्ते
हार्ट शेप में होते हैं. इस पौधे को आप किसी भी क्लीयर फिश बाउल में उगा सकते हैं
और रूम की शेल्फ पर रख सकते हैं. यह प्लांट आपके घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा
देगा. इसके साथ ही यह घर की हवा को भी साफ करने में मदद करता है.
स्पाइडर प्लांट है अच्छा
ऑप्शन
स्पाइडर प्लांट घर में लगाने के लिए एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है. यह
दूर से देखने में स्पाइडर जैसे लगते हैं. इसे आप किसी भी शीशे के जार में रख सकते
हैं. ध्यान रखें कि आप इसके पानी को हर दो से तीन दिन में बदलते रहें.
फिलोडेनड्रोन को लगाएं घर पर
आपको बता दें कि फिलोडेनड्रोन एक ऐसा प्लांट है जिसे आप घर पर बड़ी
आसानी से लगा सकते हैं. बता दें कि इसकी बहुत सी variety पाई
जाती है जो देखने में भी बहुत खूबसूरत लगती है. इस प्लांट को आप किसी भी कांच के
कटोरे में रख सकते हैं. ध्यान रखें कि इस प्लांट के पानी को आप हर 4 से 5 दिन में जरूर बदलें.