हल्द्वानी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में चोरों ने शहर के कई बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ताजा मामला कोतवाली से कुछ ही दूरी का है। यहां नैनीताल रोड शंकर भवन स्थित एक बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया। घर से कितना सामान चोरी हुआ है, इसका भी पता नहीं चल पाया है। मकान स्वामी दिल्ली में रहते हैं।