Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 11 Sep 2022 7:30 am IST


वीवीआईपी सड़कों पर माननीयों का होता है गड्ढों से स्वागत


गलियां तो छोड़ो जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कों के बुरे हाल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत हल्द्वानी के लिए जाने वाली टांडा सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन खस्ताहाल सड़कों पर दोपहिया वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका काफी बढ़ गई है लेकिन सरकारी विभागों, मंत्रियों व विधायक की इन खस्ताहाल सड़कों पर नजर नहीं जा रही है जबकि रुद्रपुर से हल्द्वानी अक्सर मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है।

एनएच-87 का डीडी चौक से लेकर कलक्ट्रेट तक एक हिस्सा निर्माणाधीन है। इसमें कई जगह गड्ढे हो चुके हैं। जिला अस्पताल के सामने तो स्थिति बेहद खराब है। वहीं जिला पंचायत के लिए जाने वाली सड़क के पास भी हाईवे क्षतिग्रस्त है। इसके आगे देखे तो मटकोटा मोड़ से हल्द्वानी के लिए जाने वाले स्टेट हाईवे की हालत और बदतर है।टांडा जंगल की सात किमी की सड़क में 62 गहरे गड्ढे हैं। रात में जाने वाले यात्रियों और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन गड्ढों के कारण कई बार टांडा सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र डोबरियाल ने कहा कि मटकोटा से हल्द्वानी तक सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था लेकिन शासन की ओर से सड़क निर्माण का कार्य ब्रिडकुल को सौंप दिया गया है। ब्रिडकुल की ओर से ही सड़क के गड्ढे भरना व चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।