नैनीताल : काठगोदाम में बस टर्मिनल निर्माण के साथ ही नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में ऑटोमेटेड पार्किंग निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए प्रदेश सरकार ने 10131.95 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही आवास विभाग के अंतर्गत पिथौरागढ़ के जाखनी तिराहा में कार पार्किंग के लिए 556.19 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के अंतर्गत काठगोदाम में बस टर्मिनल निर्माण परियोजना के लिए 6728.82 लाख की स्वीकृति दे दी है और प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये मंजूर भी गए हैं। नैनीताल में आवास विभाग के अंतर्गत नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर नेशनल होटल तल्लीताल परिसर में ऑटोमेटेड/ मैकेनाइज्ड पार्किग निर्माण के लिए 3403.13 लाख की स्वीकृति दी है। सरकार ने आवास विभाग के तहत ही पिथौरागढ़ शहर के जाखनी तिराहा में बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण के लिए 556.19 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।काठगोदाम में हिल डिपो के लिए हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो, क्षेत्रीय कार्यशाला और एआरएम कार्यालय के करीब 3.5 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। परिवहन निगम के अनुसार, डिपो में बसों के संचालन के लिए 30 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यहां 100 बसें खड़ी करने की जगह होगी। दूसरे फेज में दोमंजिला बस अड्डे में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर जाएंगी। इसके संचालन के लिए पीपीपी मोड पर दिए जाने की भी कवायद चल रही है।