Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 12:57 pm IST


केदारनाथ में साफ हुआ मौसम, पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार


केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है. दूसरी ओर धाम में पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. प्रत्येक दिन चिनूक हेलीकाप्टर से पुनर्निर्माण कार्यों का सामान धाम में भेजा जा रहा है. धाम में 17 के करीब पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. इनमें बहुत से कार्यों को इसी साल पूरा होना है. पुनर्निर्माण कार्यों की पीएमओ से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी हर दिन कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है.केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों हुई लगातार बर्फबारी और बारिश ने यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी खलल डालने का काम किया. मगर जहां भक्तों की आस्था नहीं डगमगाई, वहीं पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों ने भी कार्य को जारी रखा.