हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली का घेराव किया। पवन कन्याल के परिजनों का कहना है कि पुलिस के ढीले रवैय के कारण पवन कन्याल की हत्या हुई है। जब तक उन्हें एसएसपी से हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन नहीं मिलेगा उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।