पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना जिले से एक चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला चलती ट्रेन से कूद गई, जिस वजह से उसे काफी चोंटे आई।
बताया जा रहा है कि, महिला एक चोर को पकड़ने के लिए कूदी थी जो उसका फोन लेकर भाग रहा था। पुलिस के अनुसार महिला कैनिंग उप-जिला अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है। गुरुवार शाम ड्यूटी के बाद ट्रेन से वापस जा रही थी। माटला हॉल्ट स्टेशन के पास कैनिंग-सियालदह ट्रेन में एक चोर ने चलती ट्रेन के डिब्बे से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और कूद कर फरार हो गया।
महिला उस चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी और चलती ट्रेन से कूद गई। चलती ट्रेन से कूदने की वजह से वह गिर गई और उसे चोटें भी आई। इस घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर इलाज के लिए कैनिंग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना पर जीआरपी और आरपीएफ एक साथ जांच कर रही है।