अमेरिका में चक्रवर्ती फैलोशिप सम्मान से सम्मानित होकर अपने गृह जनपद पहुंचे रोबोटिक यूरोलॉजिस्ट सर्जन डॉ. गिरधर सिंह बोरा का विभिन्न संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा डॉ. बोरा की इस उपलब्धि से सीमांत का नाम रोशन हुआ है।
नगर के एक बारात घर में हुए सम्मान कार्यक्रम के दौरान शिक्षक, स्कूल एसोसिएशन, भूतपूर्व सैनिक, पत्रकार सहित अन्य कई संगठनों ने फूलों की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर डॉ. बोरा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक मयूख महर, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा व डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इसे सीमांत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा डॉ. बोरा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बाद में डॉ. बोरा ने स्लाइड शो के माध्यम से लोगों को सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक सर्जरी के बारे में बताया।