Read in App


• Sat, 13 Jul 2024 4:17 pm IST


परीक्षा में गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई होगी


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर अधिकारियों को उत्तरकाशी में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने मानसून काल को देखते हुए इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दूर-दराज क्षेत्र के अभ्यर्थियों से परीक्षा के दिन के बजाय यथासंभव एक दिन पहले उत्तरकाशी पहुंचने की अपील की। स्थानीय होटल एवं धर्मशाला संचालकों से परीक्षा के दौरान ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्रों की भली भांति पड़ताल करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रजा अब्बास ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए उत्तरकाशी में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।