Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 6:57 am IST


उत्तराखंड : हुए चार अधिकारियों के तबादले


उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने चार डीएसपी के तबादले किए इनमें इंस्पेक्टर से डीएसपी बने राजेंद्र सिंह को 31 पीएएसी के दलनायक से सहायक सेनानायक पीएसी रुद्रपुर बनाया गया।

इसके आलावा आरआई नैनीताल को पदोन्नति कर उच्च न्यायालय की सुरक्षा में तैनात करा गया है। डीएसपी आशीष भारद्वाज को चमोली से ऊधमसिंह नगर और धनसिंह तोमर को टिहरी गढ़वाल से चमोली भेजा गया है।