कहा जाता है कि जो कोर्ट के चक्कर में फंस जाता है। उसे सुनवाई और न्याय के लिए सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। जहां सुनवाई नहीं बल्कि मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एक व्यक्ति को 3 साल का इंतजार करना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 3 साल बाद एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। वहीं पुलिस ने भी आनन.फानन में तीन साल बीतने के बाद डॉक्टर के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी डॉक्टर ने गलत इलाज किया जिसके चलते पीड़ित की मां की मौत हुई है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।