रुड़की: हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. जिससे बाइक पुरानी गंगनहर में जा गरी. हादसे में बाइक सवार एक युवक, दो महिलाएं और दो साल का बच्चा सड़क पर गिर कर घायल हो गए. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा. घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.