Read in App


• Wed, 5 May 2021 8:38 am IST


हल्द्वानी में कोविड होम आइसोलेशन किट से थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर 'गायब'


नैनीताल-उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोविड मरीजों की किट से थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर गायब हो गया है। होम आइसोलेशन में भेजे गए मरीजों को सिर्फ दवाएं दी जा रही हैं। जांच के लिए आ रहे मरीजों को दवाओं की किट मिलने में भी दिक्कत हो रही है। बेस अस्पताल में किट न मिलने की शिकायत डीएम तक भी पहुंच गई है।