उधमसिंह नगर-सरकार की ओर से बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू में बाजार खोलने की रियायत नहीं मिलने से जिले भर में व्यापारियों में गुस्सा देखने को मिला। गुस्साए व्यापारियों ने कहीं जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तो कहीं प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी की। रुद्रपुर में तो व्यापारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल का घेराव कर उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। व्यापारियों ने डीएम से कहा कि यदि सरकार बाजार खोलने की अनुमति नहीं देती है तो वे मंगलवार को स्वयं बाजार खोल देंगे। डीएम ने व्यापारियों से नियमों का उल्लंघन नहीं करने और उनकी मांगों से शासन को अवगत कराकर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया।