Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 3:02 pm IST


पति की हत्या आरोपी महिला कैदी ब्रेन स्ट्रोक की शिकार, परिजन नही आए देखने


हरिद्वार ( रुड़की ) : हरिद्वार के रुड़की सिविल अस्पताल में करीब 15 माह से एक महिला कैदी भर्ती है. महिला कैदी चलने में असमर्थ है. वह केवल बिस्तर पर ही लेटी रहती है. महिला कैदी को आज तक कोई परिजन देखने तक नहीं आया है. अस्पताल के चिकित्सक व नर्स आदि ही परिवार की तरह से महिला की देखभाल कर रहे हैं. महिला स्वयं खा नहीं पाती है. उसे चम्मच आदि से खाना खिलाया जाता है.रुड़की सिविल अस्पताल में 5 सितंबर 2021 को उपकारागार रुड़की में बंद महिला कैदी को उपचार के लिए लाया गया था. महिला कैदी को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत थी. महिला की हालत बेहद नाजुक थी. गंभीर हालत को देखते हुए पहली बार अस्पताल का आईसीयू वार्ड महिला कैदी के लिए खोला गया. चिकित्सकों ने काफी प्रयास के बाद महिला की जान बचाई. इस बीच कुछ दिन महिला कैदी एम्स ऋषिकेश में भी भर्ती रही. लेकिन बाद में महिला को वापस सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया. तब से लेकर आज तक महिला अस्पताल में भर्ती है. महिला बोल तो सकती है लेकिन उसके हाथ-पैर काम नहीं करते हैं. इसी कारण वह इतने समय से बेड पर ही लेटी हुई है.