Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 1:00 am IST

अपराध

हरियाणा में नहीं थम रही हैं हत्या की वारदातें, दो दिन में दो हत्या, बदमाशों ने सास-बहू को मारी गोली...


हरियाणा के हांसी में दो दिनों से लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी खूनी खेल खेला गया। आदर्श नगर में हमलावरों ने सास और बहू की गोली मारकर हत्या कर दी।

दरअसल, गुरुवार सुबह पौने 6 बजे गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने इसकी सूचना शहर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल को दी। मृतका गीता का बेटा बंटी और आसपास के लोग दोनों घायलों को लेकर हांसी के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया। लेकिन हिसार ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। 

आदर्श नगर में गुरुवार सुबह बंटी यादव के घर में चार हमलावर दाखिल हुए। घर में दाखिल होते ही आरोपियों ने बंटी के परिवार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। वकील की पत्नी सुप्रिया और मां गीता यादव की गोलियां लगने से मौत हो गई। हमलावर पैदल ही गली में आए और वारदात को अंजाम देने के बाद वकील बंटी यादव की गाड़ी लेकर फरार हो गए। बंटी की बहन ने पड़ोसियों पर वारदात को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं।

इससे पहले बुधवार की सुबह हांसी में विकास नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। युवक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते ही हत्या की गई। मृतक विकास के पिता जयवीर पहलवान की भी कुछ साल पहले हत्या की गई।