स्कूटी दिलाने का झांसा दे 14 दिव्यांगों से ठगे 1.12 लाख
नैनीताल -राजीव फाउंडेशन से दिव्यांग जन को निश्शुल्क मिलने वाली स्कूटी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके झांसे में आकर 14 दिव्यांग जनो ने उसको एक लाख 12 हजार रुपया एकत्र कर सलीम खान को सौंप दिया। उसने स्कूटी दिलाने के लिए उनसे एक माह का समय लिया था।