Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 26 Aug 2021 8:07 am IST


रानीपुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो पकड़े


हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को चार-चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली अंतर्गत सुमन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रमोद नेगी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल संजय तोमर, महेंद्र तोमर व होमगार्ड प्रमोद के साथ वीआईपी कालोनी चौराहे से हसनैन व हुसैन को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के पास 4-4 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर किया गया है।