दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है। सीमा सड़क संगठन ने मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है। ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हों, वे लास्ट डेट आने के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में 567 रिक्त पद भरे जाएंगे।
ये हैं जरूरी डिटेल
ये भर्तियां बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स द्वारा निकाली गई हैं।
सीमा सड़क संगठन के इनपदों पर सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसका पता ये है – bro.gov.in.।
इन पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के हिसाब से अलग-अलग है। हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन वैकेंसी के लिए 18 से 27 साल तक के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वहीं एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अलग-अलग शुल्क देना पड़ेगा।
ये भी ध्यान रहे कि एक लिफाफे में केवल एक ही आवेदन पत्र रखें।
इन पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं के जरिये से होगा। परीक्षा के संबंध में जानकारी कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है। डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर लें।
आवेदन शुल्क 50 रुपये है। आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2023 हैं। आवेदन को एक लिफाफे में भरकर नीचे दिए पते पर भेज दें – कमांडेट, बीआरओ स्कूल एंड सेंटर, दिघी कैंप, पुणे – 411015।
चयन होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 1 से लेवल 4 के बीच मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल
बीआरओ में निकली इन वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है।
कुल पद – 567
वेहिकल मैकेनिक – 236 पद
ऑपरेटर कम्यूनिकेशन – 154 पद
एमएसडब्ल्यू मसन – 149 पद
एमएसडब्ल्यू ड्रिलर – 11 पद
ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट – 9 पद
एमएसडब्ल्यू पेंटर – 5 पद
रेडियो मैकेनिक – 2 पद
एमएसडब्ल्यू मेस वेटर – 1 पद
डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।