Read in App


• Mon, 29 Jul 2024 11:23 am IST


सावन में बाबा केदार के दरबार में भक्तों का तांता, धाम में बढ़ी श्रद्धालुओं की तादाद


श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. केदार धाम में सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए भीड़ लगी हुई है. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बारी-बारी से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग के दर्शन कराए जा रहे हैं. भक्त भी बाबा केदार के दर्शन करके बहुत खुश हैं. अभी तक 10 लाख 80 हजार श्रद्धालु बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं.

 सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय होता है. यही कारण है कि केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मानसून का सीजन चल रहा है और पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन बारिश और भूस्खलन की प्रवाह किये बगैर ही श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुले थे और अभी तक रिकॉर्ड 10 लाख 80 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जून अंतिम सप्ताह से श्रद्धालु की भीड़ कुछ कम हो गई थी, लेकिन सावन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया है.