Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 7:00 am IST

नेशनल

पंजाब के अलग-अलग शहरों और गांवों में होगी कैबिनेट बैठक, मान सरकार का नया फैसला...


जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से सीएम मान नए और अनोखे फैसले ले रहे हैं। इसी बीच सीएम मान ने एक और फैसला लिया है। 

लुधियाना के सर्किट हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में “कैबिनेट की बैठक पंजाब के अलग-अलग शहरों और गांवों में” करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि, जिस जगह कैबिनेट की बैठक होगी, उस दिन सरकार वहीं रहेगी। बता दें कि, 'सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत आज कैबिनेट की पहली बैठक चंडीगढ़ से बाहर की गयी है। 

इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि, इस फैसले से लोगों के दफ्तरों और चंडीगढ़ में आने वाली परेशानी को हम खत्म करेंगे। बता दें कि, कैबिनेट बैठक में सरकार ने पीएयू के शिक्षकों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू कर दिया है। गडवासू और पीटीयू के कर्मचारियों को अगली कैबिनेट में 7वां वेतन आयोग दिया जाएगा। ड्रग लैब के लिए स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त करने को भी स्वीकृति दी गई है। 

इसके अलावा किसानों को मिलने वाले मुआवजे की कीमत का 10 फीसदी मुआवजा मजदूरों को भी दिया जाएगा। अधिकारियों को मजदूरों का रजिस्ट्रेशन  करने का आदेश दिया गया है।