रुद्रप्रयाग: डीआरडीए में अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर तैनात मोहन सिंह नेगी सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में डीआरडीए में तैनात विभागीय कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनको सेवानिवृत्ति की बधाई दी। मूल रूप से जनपद पौड़ी के गहड़ निवासी नेगी की वर्ष 1986 में डीआरडीए पौड़ी में सहायक संख्या अधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। वर्ष 2001 में उन्होंने पदोन्नति के बाद जनपद में परियोजना अर्थशास्त्री का पदभार संभाला। अपने कार्यों के अतिरिक्त वे 2001 से 2004 तक खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि का कार्यभार संभालने के साथ ही वर्ष 2012-13, 2016-17 व 2019-20 में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) तथा वर्ष 2019 में मुख्य विकास अधिकारी के दायित्वों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।