Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 1:00 pm IST


पर्वतीय शैली में होगा हल्द्वानी बाजार का सौंदर्यीकरण, बनाई गई ये योजना


नैनीताल ( हल्द्वानी ) : जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 59.97 करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए बोर्ड ने हामी भर दी। इसके तहत हल्द्वानी बाजार और रामलीला ग्राउंड का 11 करोड़ की लागत से पर्वतीय शैली में सौंदर्यीकरण होगा। बोर्ड बैठक में 28 प्रस्ताव रखे गए। इसमें से पांच प्रस्तावों को छोड़कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए। बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय के सामने पार्किंग बनाने का प्रस्ताव आया था, जो वन विभाग की भूमि में आ रहा था। वन विभाग को पार्किंग बनाने के लिए धनराशि आवंटित करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में नौकुचियाताल में रेस्टोरेंट बनाने के लिए छह आवेदनों के मानक पूर्ण होने पर स्वीकृति दी गई।भीमताल-नौकुचियाताल सीवर लाइन का सर्वे पूर्ण होने पर स्वीकृति प्रदान की गई। हल्द्वानी में दो नए पेट्रोल पंपों के निर्माण के आवेदन बोर्ड में प्रस्तुत किए गए, जिनके मानकों में कुछ खामियां आने पर अगली बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।