Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 3:25 pm IST


आगामी 15 फरवरी से राज्य में शुरू होगा जंगलों को बचाने का प्रयास


उत्तराखंड में आगामी 15 फरवरी से शुरू हो रहे फायर सीजन में राज्य के जंगलों को आग से बचाने के लिए जिम्मेदार महकमे सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही इसमें लापरवाही बरतने वालों से भी सख्ती से निपटने की तैयारी है। जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जंगल में आग लगाने के दोषियों को जेल भेजने और उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई अग्नि सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कई विभागों के अधिकारियों को जंगल की आग की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वन, राजस्व, पुलिस, पंचायत, ग्राम्य विकास, लोक निर्माण, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, वन पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों से कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। इसके अलावा वन विभाग को जंगलों को आग से बचाने के लिए अभी से उपाय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इसके लिए वन विभाग को क्रू स्टेशनों को सक्रिय करने और आग बुझाने में सहायक उपकरणों व अन्य संसाधनों को तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने विभाग को ग्रासरूट लेवल के कार्मिकों के मोबाइल नंबर अपडेट करने और विभिन्न वन प्रभागों में फायर सीजन के दौरान जन सहयोग के लिए व्यापक प्रचार करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने विकासखंड, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत व वन पंचायत स्तर पर सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने की बात भी कही।