सेलाकुई की एक कंपनी में कार्यरत युवक के खाते से साइबर ठग ने 60 हजार रुपये से अधिक रकम की निकासी कर ली। पीड़ित ने मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बैंक खातों की जानकारी और अन्य साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस को दी तहरीर में पंकज कुमार मालवीय पुत्र चंद्रधेश मालवीय, मूल निवासी नरही जीवा जिला सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी राजारोड सेलाकुई ने साइबर ठगी की शिकायत की है। बताया कि वह सेलाकुई में एक कंपनी में कार्यरत है। 26 अगस्त को उनके पास मोबाइल फोन पर काल आयी। फोन करने वाले ने अपने को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड के विषय में पूरी जानकारी दी और बताया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा सकती है। पंकज कुमार ने फोन करने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर लिया। काल करने वाले ने उन्हें तीन बार एक वेरिफिकेशन कोड भेजा, जिसका नंबर पंकज ने उसे बता दिया। इसके बाद उनके फोन पर आए वेरिफिकेशन नंबर को भी काल करने वाले व्यक्ति ने पूछ लिया। देखते ही देखते पंकज के खाते से अलग-अलग किस्तों में 60 हजार छह सौ रुपये की निकासी कर ली गई। खाते से रुपये निकाले जाने के संदेश मोबाइल पर आए तो पंकज को ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने बैंक अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सेलाकुई थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।