Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 12:00 pm IST

राजनीति

भाजपा ने की कार्यक्रमों की रूपरेखा तय , 25 जून को मनाएगी काला दिवस


बागेश्वर: आपातकाल की वर्षगांठ 25 जून को भाजपा मंडल (ब्लॉक) स्तर तक काला दिवस मनाएगी। भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।भाजपा जिला कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला ने किया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि देश में आपात काल लागू होने की तिथि 25 जून को प्रदेशभर में मंडलस्तर पर काला दिवस मनाया जाएगा। 21 जून को विश्व योग दिवस पर कार्यकर्ता योगाभ्यास करेंगे। 20 जून से 30 जून तक मंडलस्तर पर कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। 23 जून से छह जुलाई तक श्यामा प्रसाद स्मृति दिवस के तहत बूथ स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। छह जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश मंत्री बलवीर सिंह घुनियाल ने कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।