क्या आपको लगता है कि कोई ऐसा भी सेलेब्रिटी है जिसे शो पर बुलाने में करण के पसीने छूट जाएं? आपको इसका अंदाजा हो या न हो, लेकिन करण ने अब खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है. करण जौहर ने एक ताजा इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा को अपने शो पर लाने की कोशिश की थी, मगर वो नाकाम रहे थे. इसी इंटरव्यू में करण ने यह भी बताया कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मोहब्बतें' के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को भी वो शो पर नहीं बुला सकते.