टनकपुर : टनकपुर की शारदा नदी में डूबे दो बच्चों का 20 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय जल पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ के जवान लगातार बच्चों की खोजबीन में जुटे हुए हैं। बीते मंगलवार दोपहर शारदा नदी किनारे दो बच्चे नदी के तेज प्रवाह में बह गए थे। जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों का सुराग लगाया जा रहा है।