Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 3:58 pm IST


कॉकरोच से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय


घंटों किचन की सफाई करने के बाद भी अगर आपको अपनी रसोई में गंदगी और बीमारी फैलाने वाले कॉकरोच दौड़ते हुए नजर आ जाते हैं, तो टेंशन छोड़ कॉकरोच से निजात पाने के लिए अपनाएं ये आसान असरदार घरेलू उपाय-

बेकिंग सोडा-बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी मिलाकर उस जगह पर रख दें, जहां आपको लगता है कि कॉकरोच सबसे ज्यादा रहते हैं। किचन से कॉकरोज साफ  करने का यह बेहतरीन नुस्खा 

तेजपत्ता-कॉकरोज भगाने के लिए सबसे पहले तेजपत्तों को मसलकर उसका चुरा बना लें। अब इस तेजपत्ते के चुरे को घर पर खासतौर पर किचन के उन कोनों में डालें जहां कॉकरोज सबसे ज्यादा आते हैं। तेजपत्ते की गंध से घर के कोनों में छिपे सभी कॉकरोच भाग जायेंगे।

नीम-कॉकरोज भगाने का ये एक प्राकृतिक उपचार है। नीम के तेल और पाउडर में कुछ ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो कॉकरोच के खात्मे में मदद करते हैं। अगर आप नीम ऑयल यूज करना चाहती हैं तो इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डालकर उन जगहों पर छिड़कें जहां पर कॉकरोच छुपे रहते हैं।