Katrina Kaif roast for cooking skills: कटरीना कैफ अब मिसेज कौशल हो गई हैं। उन्होंने दरअसल विकी कौशल से शादी कर ली है। अब कटरीना कैफ को कुकिंग स्किल के लिए रोस्ट किया गया है। हालांकि कटरीना कैफ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए विनम्रता से जवाब दिया है।
इंफ्लूएंसर फ्रेडी बर्डी ने कटरीना कैफ को सरल कुकिंग करने का आईडिया दिया है
इंफ्लूएंसर फ्रेडी बर्डी ने कटरीना कैफ को सरल कुकिंग करने का आईडिया दिया है। इस तरह रोस्ट होने पर कटरीना कैफ ने इसपर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। फ्रेडी बर्डी ने कटरीना कैफ को आम का अचार, अंडे उबालने खाने के पहले उसे छीलने, चिल्ली चीज टोस्ट, मैंगो आइसक्रीम के अलावा कुछ चाइनीस चीज फूड बनाने के बारे में सुझाव दिया है। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि चाइनीस फूड उन्हें आर्डर करके मंगा लेना चाहिए।