खटीमा। वन विभाग की खटीमा रेंज की टीम ने सितारगंज रोड पर टोल टैक्स के समीप लकड़ियों से लदे पिकअप वाहन को पकड़ लिया जबकि तस्कर चकमा देकर फरार हो गया। टीम ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा। पीछा करने पर पहेनियां पर वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर भाग गया। टीम ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन में आम और कुकाट की लकड़ी भरी मिली। टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर खटीमा वन विश्राम भवन में खड़ा करा दिया है।